पसमंदा आन्दोलन के जनक आसिम बिहारी की मनाई गई जयंती

पसमांदा आन्दोलन आसिम बिहारी की देनः एआइपीएमएम

आज लखनऊ स्थित आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी व पसमांदा आंन्दोलन के जनक मौलाना अली हुसैन आसिम बिहारी की 71वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद यूनुस जूम मीटिंग से जुड़े, दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा कि आज जो कुछ भी थोड़ा सम्मान पसमांदा समाज को मिल रहा है, वह सिर्फ आसिम बिहारी की देन है, उन्होंने पसमांदा समाज के हक की आवाज हमेशा बुलन्द की। संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मारूफ अंसारी ने कहा आसिम बिहारी जी आजादी के जमाने में मुस्लिम लीग पार्टी की खुल कर आलोचना की, उनका कहना था कि यह पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है और इस पार्टी में पसमांदा मुसलमानों की कोई जगह नहीं है न ही कोई पसमांदा पदाधिकारी इस पार्टी में है। इसी क्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नेहाल अंसारी ने मौलाना आसिम बिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे महापुरुष ने हमारे समाज में जन्म लिया, जिससे कि हमें अपनी हिस्सेदारी के बारे में पता चला, इससे पहले हमने सिर्फ अशराफ मुसलमानों की गुलामी ही की है। इस अवसर पर तमाम पदाधिकारी के साथ संगठन के कार्यालय प्रभारी अज़हर आलम, कार्यालय सचिव एहतेशाम अवधनामा के सब एडिटर प्रभात कुमार सिन्हा ने असीम बिहारी को पुष्प अर्पित किया।