पसमंदा  बिरादरी पर जनरल मुस्लिम के ज़ुल्म की दास्तां।

ये सच्ची घटना ग्राम न्यु बालापुर प्रखंड बेलागंज जिला गया बिहार की है जहाँ पसमांदा और जनरल मुस्लिम दोनों रहते हैं। 2024 में गांव की गली का PCC (सीमेंट वाली सड़क) करके मुख्य रोड से जोड़ा जा रहा था। उसी गांव का रहने वाला सय्यद ज़फ़र ने विवाद करके गली में लगने वाले सड़क का काम को रोक दिया है जिसका काम अभी तक रुका हुआ है। जिससे पसमंदा समाज को गांव से मुख्य रोड पर आने-जाने में बहुत ही कठिनाइयाओ का सामना करना पड़ रहा है।
सय्यद ज़फ़र का राजनीतिक में अच्छी पकड़ है। वो लगभग 10 पसमंदा अंसारी भाईय्यो पर झूठे केस भी कर दिया है। सबसे बड़ी बात ये है कि सय्यद ज़फ़र अन्सारी बिरादरी के नफरत में इतना गिर गया है कि उसने अपने बेटी की ही बलात्कार केस में 10 अंसारी को फंसाया है।
हैरत वाली बात ये है कि जिन 10 अन्सारी भैय्यो पर सय्यद जफर ने झूठे और इतना गंदा इल्जाम लगाया है वो सब अन्सारी 5 वख्त के नमाज़ी और परहेज़गार है।
मुख्य रुप से जनाब फिरोज़ अंसारी साहब जो आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज बिहार के गया जिला के जिला अध्यक्ष हैं, उनको टारगेट किया जा रहा है। मामला कोर्ट में चला गया है। शासन-प्रशासन और राजनीतिक में मजबूत पकड़ के वजह से सय्यद ज़फ़र बहुत ही अकड़ में है। पसमंदा समाज के लोगों का कहना है कि अगर बलात्कार हुआ है तो फोरेंसिक जांच हो, दुध का दुध पानी का पानी हो जाएगा।

सैय्यद के जातिवाद से पीड़ित/मजलूम का संपर्क सूत्र। 9955915011 जनाब फिरोज अंसारी साहब।
========
मुस्लिम समाज मे कहा जाता है कि सय्यद का एहतेराम करना चाहिए क्यों कि वो पैगम्बरे इस्लाम के खनदान वाले होते है। जबकि बहुत से सय्यदों की करतूत को देख लिए खासकर जातपात और पसमांदा मुसलमानो खासकर अन्सारी बिरादरी के नफरत और हसद में इतना गिर चुका है कि वो अपने बेटी के बलात्कार में ही 10 अन्सारी भैय्यो जो 5 वख्त के नमाज़ी है को फंसा दिया है।

असल में इसकी असल वजह जनाब फिरोज़ अन्सारी साहब का पसमांदा मुस्लिम माहाज से जुड़ा होना भी है क्यों कि पसमांदा मुस्लिम माहाज संगठन (जो कि पिछड़े मुसलमानो का एक संगठन है) जो देश का इकलौता एसा संगंठन है जिसके वजह से इन जनरल मुस्लिम का शुरू से जुल्म, जातीवाद, ऊँच नीच, साजिश, मज़हब के नाम पर पाखंड का धीरे-धीरे परदा फाश हो रहा है। जिसके वजह से देश के पसमांदा मुसलमान जाग/जागरूक और एकजुट हो रहे है। इसी सब वजह से पूरे देश का जनरल मुस्लिम बुरी तरह से बौखलाया और चिढ़ा हुवा है और उसी बौखलाहट और चिड़चिड़ाहट में ये जनरल मुस्लिम सब इसी तरह का गिरा हुवा काम कर रहा है।

एसा नही है कि ये सिर्फ गया जिले की ही घटना है, इतिहास और आज के दौर में भी पता कर लीजिये कि जहाँ जहाँ ये जनरल मुस्लिम ताकतवर, पैसे वाला या आबादी में ज्यादा हुवा है वहां वहां वो पसमांदा मुसलमानो खासकर उसके रास्ते का सबसे बड़ा पहाड़ अन्सारी बिरादरी के साथ जुल्म, जातीवाद, ऊँच नीच, साजिश, हकमारी, मारपीट, धमकी, मर्डर, ज़मीन कब्जा, झूठे मुकदमे में फंसाने और आपस में और सभी बिरादरी और सभी मज़हब वालो से लड़वाने का काम करते आया है और आज भी कहीं खुलेआम तो खही भीतर ही भीतर कर रहा है।

नोट – सभी पसमांदा भैय्यो से गुजारिश है कि जहां जहां भी पसमांदा मुसलमानो के साथ ये जनरल मुस्लिम इस तरह का जुल्म करता है वहां आपसी झगड़े को भूल कर सब पसमांदा/अन्सारी एकजुट होकर जनरल मुस्लिम के जुल्म के खिलाफ लड़े और पीड़ित/मजलूम अन्सारी का तन, मन और धन से साथ दें। इसी में सब पसमांदा खासकर अन्सारी बिरादरी की भलाई है।