पसमांदा आंदोलन को मिली नई ऊर्जा
मुरादाबाद। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने पसमांदा समाज के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई को और मज़बूती देने के लिए हाजी ताहिर हुसैन को उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष तथा जुझारू पसमांदा एक्टिविस्ट अफ़ज़ल अंसारी को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया। यह ऐलान 09 अगस्त 2025 को रामपुर दौसरा, मुरादाबाद में आयोजित भव्य स्वागत समारोह में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय स्तर के सैकड़ों पदाधिकारी एवं पसमांदा समाज के जागरूक नागरिक मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में जोश, उत्साह और एकता का माहौल देखने को मिला।
राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ हनीफ ने कहा— “हमारा संगठन अराजनैतिक है, लेकिन पसमांदा मुस्लिम समाज की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा मिशन है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और राजनीतिक हिस्सेदारी में समाज की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।” उन्होंने विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने मजबूती से अपनी बात रखी और संगठन को आगे बढ़ाने में सहयोग का संकल्प लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मुहम्मद युनुस ने कहा “संगठन सभी ओबीसी बिरादरियों का है और इनके अधिकारों के लिए काम करता है। हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है, लेकिन जो भी सरकार होती है, उससे हम समाज के लिए अपनी मांग रखते हैं।” उन्होंने बताया कि मंडल, ज़िला और ब्लॉक स्तर पर संगठन को मज़बूत बनाने के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री हाशिम अंसारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शरिक अदीब ने कहा “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पसमांदा विमर्श को मुख्यधारा में लाने का काम किया है। पहले जो मीडिया ‘पसमांदा’ शब्द का नाम तक नहीं लेती थी, आज वही इस विषय पर चर्चा कर रही है।” राष्ट्रीय संयोजक शमीम अंसारी ने कहा कि अनुच्छेद 341 पर धार्मिक प्रतिबंध अशरफ मुस्लिम समाज के नेताओं के दबाव में लगाया गया था, जबकि मुस्लिम समाज में भी जातिगत भेदभाव उतना ही मौजूद है जितना हिंदू समाज में। राष्ट्रीय प्रभारी अहमद अंसारी ने कहा कि अब पसमांदा समाज केवल वोट बैंक नहीं रहेगा, बल्कि तालीम, रोज़गार, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों पर ही निर्णय लेगा।
प्रदेश प्रभारी अफ़ज़ल अंसारी ने कहा— “मैं संगठन का एक सच्चा सिपाही हूं और इसे प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाऊंगा।” राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हज कमेटी सदस्य शाहीन अंसारी ने बताया कि रामपुर से जिला स्तरीय कमेटी के गठन की शुरुआत जल्द होगी। प्रदेश अध्यक्ष हाजी ताहिर हुसैन ने सभी पदाधिकारियों और मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी का गठन प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री से विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा।
संगठन का संदेश और नारा- इस अवसर पर संगठन ने अपने मूल नारे को दोहराया “अपना फैसला, अपना सम्मान – 85% पसमांदा की अब यह पहचान” यह नारा केवल प्रेरणा नहीं, बल्कि आंदोलन की आत्मा है, जिसका लक्ष्य पसमांदा समाज की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक तरक्की सुनिश्चित करना है।
आप को हार्दिक शुभकामनाएं 💐 में उम्मीद करता हूं आप से पसमांदा मुस्लिम महाज के लिए अपने लगन और दिल से आगे बढ़ाएंगे पसमांदा के लिए हक ओर जातीय जनगणना आधार पर राजकीय हिस्सेदारी कि बात को बढ़ाएंगे।। जय पसमांदा महाज 🩷 ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ओबीसी सलीम गरासिया प्रदेश अध्यक्ष गुजरात