एआइपीएमएम ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

गांधी जी और शास्त्री जी के विचार भारत को दिखा रहे सही दिशा : अफजल

सुल्तानपुर। 02 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज (एआइपीएमएम), उत्तर प्रदेश के प्रभारी अफजल अंसारी ने अपने गृह जनपद सुल्तानपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री अंसारी ने कहा महात्मा गांधी, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत को स्वतंत्रता दिलाई, और लाल बहादुर शास्त्री, जिन्होंने ‘जय जवान, जय किसान‘ का नारा देकर देश को आत्मनिर्भरता और अनुशासन का संदेश दिया दोनों ही विभूतियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर एआइपीएमएम के दिशा निर्देश पर सुल्तानपुर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। श्री अंसारी ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के विचार आज भी भारत को सही दिशा दिखा रहे हैं। संगठन ने संकल्प लिया कि सत्य, अहिंसा, सादगी और परिश्रम के मूल्यों को जीवन में अपनाकर राष्ट्र को और मजबूत बनाएंगे। इस अवसर पर सुल्तानपुर कार्यकारिणी के अयोध्या मंडल प्रभारी जलील अहमद अंसारी, सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष गफ्फार घोसी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।