पसमांदा समाज को शैक्षिक और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करने का प्रयास करना करना चाहिए : शाइस्ता सलमानी

राशिद अयाज़ , रांची रिपोर्टर

SHAESHTA-SALMANI

लखनऊ. ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शाइस्ता सलमानी ने कहा कि सभी पिछड़े और शोषित भाई-बहन अपने आप को पहचानें क्योंकि देश का संविधान सभी को समान अधिकार देता है, इसलिए हम सभी पिछड़े भाई-बहन अपने आप को किसी से कमजोर न समझें. जरूरत उन्होंने कहा कि पसमांदा मुसलमानों को भी देश में पूरा समान अधिकार दिया जा रहा है, इसलिए हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. पसमांदा समाज को शैक्षिक और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि पसमांदा समुदाय अब अपने अधिकारों को पहचानने लगा है. हमें अपने अधिकारों की रक्षा करनी है और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाना है। कार्यक्रम में पसमांदा मुस्लिम महाज के सदस्यों ने समाज के पिछड़े, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान की बात कही और ग्रामीणों से देश के विकास के लिए शत प्रतिशत मतदान करने को कहा.