एएमयू की पहली पसमांदा महिला वीसी नारी शक्ति वंदन का बेहतरीन उदाहरणः यूनुस

पसमांदा विमर्श की बात करने के लिये प्रधानमंत्री का धन्यवादः परवेज़

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में प्रत्याशी सतीश गौतम के पक्ष में आयोजित लोकसभा चुनाव की रैली में पसमांदा मुस्लिम समाज की आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति, राजनीतिक हिस्सेदारी, सामाजिक न्याय, सामुदायिक विकास एवं सामाजिक सुरक्षा पर अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया है। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज इसका स्वागत और अभिनंदन करता है। चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुहम्मद युनुस ने कहा कि हमें आशा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी जी भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज के सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय, राजनीतिक हिस्सेदारी, सामुदायिक विकास एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रभावी रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ की 123 सालों के लंबे समय अंतराल के बाद एएमयू की पहली पसमांदा वीसी प्रो नईमा खातून की नियुक्ति मोदी जी द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम का एक बेहतरीन उदाहरण है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों से पसमांदा विमर्श को पटल पर रखने के लिए शुक्रिया अदा किया है। कार्यकारी अध्यक्ष शारिक अदीब ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज के तारिक मंसूर पूर्व वीसी, एमएलसी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि वह भी पसमांदा मुस्लिम समाज के हितों के प्रति निरन्तर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, मारूफ अंसारी ने संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार प्रकट किया।