मुख्य अतिथि शारिक अदीब ने फुलवारी शरीफ , पटना में AIPMM ने कार्यालय का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने दिलाई पसमांदा मुसलमानों को विश्व में पहचानः शारिक अदीब
हमारी मेहनत प्रधानमंत्री के शब्दों में आती है नजर

आज बिहार की राजधानी पटना में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष शारिक अदीब अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पटना पहुंचे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुहैलुद्दीन,बिहार के प्रदेश प्रवक्ता शब्बीर आलम ने बिहार के पसमांदा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि शारिक अदीब अंसारी ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज का मुख्य उद्देश्य पसमांदा मुस्लिम समाज में सबसे वंचित, उपेक्षित एवं संसाधन विहीन वर्ग के सामाजिक सुधार हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। देश के पसमांदा बहुल्य प्रदेशों में संगठन कार्यलय खोलकर वहा के पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरूक करेगा और सरकार एवम् सरकारों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को कार्यालय के माध्यम से समाज के दरवाज़े तक लेकर जाना है। संगठन की मेहनत से आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पसमांदा समाज के बारे में खुले मंच से निरंतर बोलते हैं, उन्होंने पसमांदा मुस्लिम समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को आर्थिक सहायता, सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा तथा सामुदायिक विकास में शामिल करने का इरादा तीसरी बार सरकार बनने पर किया है।प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंचों से सकारात्मकता के साथ पसमांदा मुसलमान शब्द बोला तो इसे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में पहचान मिली। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुहैलुद्दीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के शब्द को ध्यान में रखते हुए हमें पसमांदा समाज को आर्थिक, शैक्षिक व समाज में बराबरी का दर्जा दिए जाने हेतु गम्भीर व प्रभावी प्रयास करना है। प्रदेश प्रवक्ता शब्बीर अहमद ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी लोगों से गुज़ारिश किया।

इस अवसर पर सोहैल अंसारी- दरभंगा, कासिम अंसारी- राष्ट्रीय सचिव, शब्बीर आलम – प्रदेश प्रवक्ता बिहार, आफताब आलम – पटना जिलाध्यक्ष, रफ़ी अहमद क़ादरी – महानगर अध्यक्ष पटना जिला, सरफराज अंसारी, आफताब आलम – फुलवारी शरीफ, उर्फ डब्लू लोकसभा उम्मीदवार फुलवारी शरीफ पटना, तौकीर अहमद, यूसुफ अंसारी, नसीम अंसारी, सलाउद्दीन मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे।