हमारा उद्देश्य पसमांदा मुसलमानों को हर क्षेत्र में हिस्सेदारी दिलानाः शारिक
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष शारिक अदीब मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद
आज झारखंड की राजधानी रांची में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष शारिक अदीब अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से रांची पहुंचे। इस अवसर पर झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कलीम अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि शारिक अदीब अंसारी ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज एक सामाजिक संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य पसमांदा मुस्लिम समाज में सबसे वंचित, उपेक्षित एवं संसाधन विहीन वर्ग पसमांदा समाज के सामाजिक सुधार हेतु लगातार चिन्तन एवं प्रयास कर रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पसमांदा समाज के प्रति बोलकर एक सकारात्मक संदेश दिया है, जिसको घ्यान में रखते हुए संगठन के लोगों को चाहिए कि वे पसमांदा समाज को आर्थिक, शैक्षिक व समाज में बराबरी का दर्जा दिए जाने हेतु गम्भीर व प्रभावी प्रयास करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. कलीम अंसारी ने कहा कि हमारा संगठन एक सामाजिक संगठन है तथा किसी राजनैतिक संगठन से नहीं जुड़ा है परन्तु यदि कोई राजनीतिक संगठन पसमांदा समाज के हितों एवं पसमांदा मुस्लिम समाज की राजनैतिक रूप से हिस्सेदारी की बात करता है तो हम उसको अपना समर्थन देने पर अवश्य विचार करेंगे।
संगठन के प्रदेश प्रभारी इं. शफकत अली ने कहा वर्तमान परिवेश में यह जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर समाज व रानीति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठायें। उद्घाटन समारोह में मो. अख्तर अंसारी प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, मोहम्मद इसराइल महामंत्री झारखंड, मौलाना अब्दुल रकीब मीडिया प्रभारी झारखंड, आलम मीडिया प्रभारी, मो. असिन अध्यक्ष गिरिडीह, मो. असलम अंसारी उपाध्यक्ष गिरिडीह, अब्दुल हुसैन सचिव झारखंड, मो. नसीम जिला अध्यक्ष, इरफान जिला अध्यक्ष, मो. अहसान सचिव आदि भारी संख्या में पसमांदा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Good