सीतामढ़ी। मदरसा मुफ्ती आज़म ए हिंद, हरपुरवा, सीतामढ़ी में पसमांदा महाज़ के तत्वावधान में गरीब बच्चों को बांटे गए कपड़े सीतामढ़ी, बिहार: ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के बैनर तले एक सराहनीय पहल की गई। पुपरी प्रखंड अध्यक्ष अली इमाम मंसूरी और प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमशाद अंसारी के नेतृत्व में मदरसा मुफ्ती आज़म ए हिंद, हरपुरवा में 35-40 बच्चों के बीच स्वेटर, कंबल और अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कई स्थानीय और क्षेत्रीय समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से फिरोज मंसूरी, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अशरफ, नूर आलम मंसूरी, हाफिज जहांगीरूल कादरी, उजाले साफी और शमशेर अंसारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने का था। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के पदाधिकारियों ने समाज के हर वर्ग से इस तरह के सेवा कार्यों में आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमशाद अंसारी ने कहा, “यह हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम समाज के गरीब और वंचित वर्गों की मदद करें। ऐसे प्रयास समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं।”
कार्यक्रम को समाज के सभी वर्गों से सराहना मिली और इसे ठंड में जरूरतमंदों की मदद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।