अशरफिया मुस्लिम लीडरशिप झूंट फैलाती है

हस्बे रिवायत पसमांदा मुसलमानों ने अशरफिया मुसलमानों के बहकावे में आकर मंडल कमीशन का विरोध किया जो कि OBC पसमांदा मुसलमानों को आरक्षण हिस्सेदारी दिलाने के हक़ में था बहुत कम पसमांदा होंगे जिन्होंने मंडल कमीशन & जस्टिस सच्चर कमैटी की रिपोर्ट को पढ़ने की ज़हमत की हो अशरफिया मुस्लिम लीडरशिप झूंट फैलाती है कि जस्टिस सच्चर ने लिखा है कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी ज़्यादा ख़राब हैं जबकि सच्चर कमेटी ने ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है केवल SC ST OBC पसमांदा मुसलमानों के बारे में लिखा है ऐसे ही वक्फ़ बोर्ड बिल में OBC पसमांदाओं को हिस्सेदारी देने का प्रावधान है लेकिन पसमांदाओं ने पढ़ने की ज़रूरत नहीं समझी & अशरफिया लीडरशिप के बहकावे में आकर बिना समझे बिल का विरोध कर रहे हैं पसमांदा महाज़ को वक्फ़ बिल के कुछ ईशूज़ पर ऐतराज़ था उन प्वाइंट पर पसमांदा महाज़ के डेलिगेशन ने सितम्बर 19/2024 को JPC के चेयरमैन श्री जगदम्बिका पाल जी & JPC सदस्यों माननीय सांसदों के सामने संसद भवन कैम्पस में विरोध दर्ज कराये JPC मीटिंग हाल के बाहर अवैसी जी MP & सय्यद नसीर हुसैन जी MP कांग्रेस बैंगलौर & संजय सिंह जी MP आप और भाजपा के कई सांसदों ने आश्वासन दिया कि भारत के 85% पसमांदा मुसलमानों की हिस्सेदारी के ईशू पर पसमांदा महाज़ ने JPC में ध्यान आकर्षित कराया हैं उनमें सुधार का प्रयास संसद में करेंगे।जय भारत जय पसमांदा