-
रोज़गार और शिक्षा के अवसरों पर फोकस करेगा पसमांदा मुस्लिम महाज़
-
90% आबादी होने के बावजूद अधिकारों से वंचित पसमांदा मुसलमान : अबू शहीद अंसारी
-
पसमांदा समाज के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव
-
झारखंड के हर जिले तक संगठन को पहुँचाने का संकल्प : इसराइल अंसारी
-
जातीय जनगणना पर फैले भ्रम को दूर करने की जरूरत : A.K. सुलतान
-
पसमांदा समाज में हीनभावना मिटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
रांची। दिनांक 17 सितम्बर 2025 को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ – झारखंड की एक महत्वपूर्ण ज़ूम बैठक आयोजित की गयी। इसमें संगठन के विस्तार, मजबूती, वित्तीय व्यवस्था और आगामी कार्यक्रमों को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। इस ज़ूम मीटिंग में रास्ट्रीय महासचिव Md. कमरुद्दीन ने कहा कि AIPMM संगठन के प्रति जो समाज में भरम फैलाया जा रहा है उसे पसमांदा समाज से जुड़ कर दूर करने पर जोर दिया और पसमान्दा मुसलमानो को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया. इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी Er. शफ़क़त अली ने कहा कि पसमांदा मुस्लमान एहसासए कमतरी के शिकार है जिसे जागरूकता के जेरिये दूर करने की ज़रूरत है. इस ज़ूम मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अबू शहीद अंसारी ने कहा कि झारखंड के मुसलमानों में पसमांदा मुसलमानों कि कुल आबादी 90% से ज्यादा होने के बौजुद भी राज्य सरकार पसमांदा मुसलामानों को उनकी आबादी के हिसाब से पद नहीं दे रही है जिसका उन्होंने आने वाले दिनों में राज्य सरकार से मिलकर पसमांदा मुसलमानों को उसके आबादी के हिसाब से पद देने की मांग करने की बात की. इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव इसराइल अंसारी ने कहा क़ि आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलो का दौरा कर के संगठन का विस्तार करने और पसमांदा महाज को झारखण्ड के कोने-कोने तक पहुँचाने पर जोर दिया. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एहसान अंसारी ने कहा कि आगामी दिनों में झारखंड के सभी जिलों का दौरा कर के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने की बात की. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव A.K. सुलतान ने कहा जातीय जनगणना के प्रति पसमांदा मुसलमानों में फैलाये जा रहे भरम को दूर करने की बात की और इसके प्रति पसमांदा मुसलमानों से जुड़ कर जागरूक करने की बात की. इस ज़ूम मीटिंग में एजाज़ अली ने कहा पसमांदा मुसलमानों को प्रशासनिक नौकरी में जाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तय्यारी करवाने के लिए राज्य में कोचिंग सेण्टर खोलने पर जोर दिया।
इस प्रदेश अस्तरीय ज़ूम मीटिंग में रास्ट्रीय महासचिव Md. कमरुद्दीन, प्रदेश प्रभारी इंजिनियर शफकत अली, प्रदेश अध्यक्ष अबू शहीद अंसारी प्रदेश प्रधान महासचिव इसराइल अंसारी, प्रदेश महासचिव एहसान, प्रदेश महासचिव A. K. सुलतान, जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंघ्भुम जावेद इकबाल एजाज़ अली आदि शामिल हुवे।