एआइपीएमएम वंचित पसमांदा मुसलमानों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये प्रतिबद्ध
ल
खनऊ।
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारीगण एवं पसमांदा समाज के सक्रिय कार्यकर्ता (पसमांदा एक्टिविस्ट) बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक से पूर्व, संगठन के कार्यालय पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इफ्तार के उपरांत संगठन की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
श्री हनीफ ने कहा ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन अपने अभियानों को गति देगा और पसमांदा समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगा।
वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वक्फ संशोधन विधेयक पर संगठन का मजबूत पक्ष रखने के लिए एक विशेष समिति गठित की गई। जिसके सदस्य एडवोकेट परवेज हनीफ (राष्ट्रीय अध्यक्ष) शमीम अंसारी (राष्ट्रीय संयोजक), डॉ. फैयाज अहमद फैजी (राष्ट्रीय सलाहकार), मौलाना रेहान (पसमांदा एक्टिविस्ट), प्रो. मसूद आलम फलाही, एडवोकेट अदनान कमर तेलंगाना।
उत्तर प्रदेश के 40 पसमांदा बहुल जिलों में संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना बनाई गई। जिसके तहत ग्राम पंचायत, ब्लॉक और शहरी स्तर पर संगठनात्मक इकाइयों का गठन, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। श्री हनीफ ने कहा संगठन को जमीनी स्तर तक प्रभावी बनाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया टीम गठित करने के लिये अच्छे लोगों को तलाशना बहुत जरूरी है, जिससे प्रत्येक जिले में एक सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया जा सके।
संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा पसमांदा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए ‘पसमांदा वेलफेयर जकात फंड‘ की स्थापना की गई। जिसका उद्देश्य गरीब छात्रों की फीस, किताबें और कोचिंग के लिए सहायता की जायेगी। राजनीतिक दलों के प्रति निष्पक्ष रहते हुए, पसमांदा समाज के हक में काम करने वाली नीतियों और सुधारों को समर्थन दिया जाएगा।