पसमांदा मुसलमानों को मिलना चाहिए SC/ST का दर्जा : पी.के. आज़ाद

पटना। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़, बिहार के कार्यालय में जनाब पी.के. आज़ाद साहब (आजाद समाज पार्टी, बिहार सह प्रभारी) का आगमन हुआ। इस अवसर पर पसमांदा समाज के अधिकारों और सामाजिक न्याय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सोहैल अंसारी, जावेद अंसारी, और इमामुद्दीन अंसारी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में पी.के. आज़ाद ने कहा कि जिस प्रकार हिंदू समाज के दलित वर्गों को अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा प्राप्त है, उसी प्रकार पसमांदा मुसलमानों को भी यह संवैधानिक अधिकार मिलना चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा— “अगर हिंदू दलित को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाता है, तो मुस्लिम दलित को इससे वंचित क्यों रखा जाता है? यह भेदभाव खत्म होना चाहिए और पसमांदा मुसलमानों को उनका हक और हुकूक मिलना चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि पसमांदा समाज और दलित हिंदू समाज को एकजुट होकर सामाजिक और राजनीतिक बदलाव के लिए कार्य करना चाहिए।
संघर्ष जारी रखने का संकल्प बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सहमति जताई और पसमांदा समाज के हक के लिए संगठित संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।