रांची। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज झारखंड सरकार में पसमांदा मुस्लिम समाज से आने वाले दो प्रमुख नेताओं, इरफान अंसारी (कांग्रेस) और हफीजुल हसन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) को मंत्री पद दिए जाने का स्वागत करता है। यह कदम झारखंड सरकार की समावेशी सोच और पसमांदा समाज को नेतृत्व में प्रतिनिधित्व देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पसमांदा समाज के राजनीतिक, सामाजिक, और आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमे उम्मीद है कि इरफान अंसारी और हफीजुल हसन अपने-अपने पदों पर रहते हुए पसमांदा समाज सहित सभी कमजोर और पिछड़े वर्गों के अधिकारों, उनकी शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक न्याय के लिए काम करेंगे। महाज यह भी आशा करता है कि ये नेता पसमांदा समाज के लिए एक सशक्त आवाज बनकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज इस निर्णय के लिए झारखंड सरकार और संबंधित दलों का आभार व्यक्त करता है। यह निर्णय देशभर में पसमांदा समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा और समानता एवं समावेशिता को बढ़ावा देगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद यूनुस ने कहा संगठन पसमांदा समाज के सभी नेताओं से आग्रह करता है कि वे एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करें और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखें।