ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की वर्चुअल बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई

राशिद अयाज़ (रांची रिपोर्टर)

रांची। भारतीय मूल के राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम समुदाय के सर्वांगीण विकास और उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदार बनाकर देश का प्रभावशाली समाज बनाने की दिशा में लंबे समय से काम कर रहे सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने 11/7/2024 को रात्रि 9:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज हनीफ की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की। सबसे पहले नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री रज़ाउल हक़ अंसारी को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी गई। बैठक के माध्यम से झारखंड में क्रांतिकारी पसमांदा आंदोलन को मजबूत करने और राज्य में संचालित कार्यालय के माध्यम से संगठन को आगे बढ़ाने के प्रयास पर चर्चा कर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और अन्य पसमांदा कार्यकर्ताओं के समक्ष सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए।

प्रस्ताव संख्या (1)
झारखंड राज्य कमेटी का गठन अगले 20 दिनों के भीतर किया जाना है। जिसमें महासचिव , कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष सचिव का चयन होना है।

प्रस्ताव संख्या (2 )
ओबीसी आरक्षण- मौजूदा झारखण्ड राज्य में पिछड़े वर्ग के लिए केवल 14 % आरक्षण मिलता है जिसमें पसमांदा समुदाय भी शामिल है। झारखण्ड में अनुमानित ओबीसी समुदाय की आबादी लगभग 55 % है। मौजूदा झारखण्ड सरकार ने 27 % ओबीसी आरक्षण को अपने वादे के मुताबिक़ लागु नहीं किया है। इसके लिए पसमांदा महाज़ झारखण्ड अन्य पिछड़े वर्गों के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करेगी एवं पंचायत स्तरीय चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में भी ओबीसी आरक्षण राज्य में नहीं मिलता है इसके लिए भी मिलकर संघर्ष करेगी।

प्रस्ताव संख्या (3)
झारखंड के महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दे जैसे स्थानीय नीति, नियोजन नीति, खनन नीति, उद्योग नीति, विस्थापन नीति इत्यादि से पसमांदा समुदाय प्रभावित है इन मुद्दों को भी पसमांदा महाज़ झारखण्ड प्रमुखता से राज्य स्तर पर उठाएगी।

प्रस्ताव संख्या (4)
मॉब लिंचिंग बिल – मौजूदा सरकार ने एक एंटी लिंचिंग बिल लायी थी जो अभी तक पास नहीं हुई है। आये दिन झारखण्ड प्रदेश में पसमांदा मुसलमानों का मॉब लिंचिंग होते रहता है और यह एक गंभीर समस्या है। महाज़ राज्य सरकार पर दबाव बनाएगी कि पसमांदा के हित के लिए एंटी मॉब लिंचिंग बिल संशोधन करके दोबारा सदन में लाया जाये और बिल का अंतिम रूप दे।

प्रस्ताव संख्या (5 )
आगामी 2024 विधानसभा में भागीदारी – पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन ने किसी भी पसमांदा उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव में नहीं उतारा था इसको लेकर समाज में काफी आक्रोश था। रज़ाउल हक़ अंसारी ने अन्य पसमांदा कार्यकर्ताओं से मिलकर जयराम कुमार महतो के नेतृत्व वाली पार्टी जेबीकेएसएस/जेएलकेएम से धनबाद लोकसभा प्रत्याशी श्री इकलाख अंसारी को बनाने में अहम् योगदान दिया था। जिसका पसमांदा महाज़ झारखण्ड ने राज्य स्तर पर समर्थन पत्र जारी किया था। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में पसमांदा महाज़ झारखण्ड राजनीतिक दलों पर दबाव बनाएगी जिससे समुदाय के ज़्यादा से ज़्यादा उम्मीदवार को टिकट मिले , और नेतृत्व करने का मौका मिले।

प्रस्ताव संख्या (6)
पसमांदा समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए पसमांदा महाज़ झारखण्ड के प्रतिनिधिमंडल, माननीय श्री हफीजुल हसन अंसारी (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री) एवं माननीय श्री डॉ. इरफान अंसारी (ग्रामीण विकास मंत्री ) से मुलाक़ात करेगी एवं राज्य में पसमांदा वर्गों के समस्याओं से अवगत कराएँगे । मालूम हो कि दोनों ही कैबिनेट मंत्री पसमांदा समुदाय से आते हैं।

वर्चुअल मीटिंग में कार्यकारी निदेशक मोहम्मद यूनुस, राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ, झारखंड राज्य प्रभारी शफकत अली, झारखण्ड राज्य अध्यक्ष रज़ाउल हक़ अंसारी , झारखण्ड राज्य कार्यकारी अध्यक्ष इसराइल अंसारी , राशिद अयाज़ सहित अन्य पसमांदा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।