पसमांदा समाज के शैक्षणिक सशक्तिकरण पर पटना में मंथन

पटना में पसमांदा मुस्लिम महाज़ की अहम संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
बाबा अब्दुल क़य्यूम अंसारी की विलादत पर घर-घर शिक्षा अभियान का निर्णय
पसमांदा आंदोलन को मज़बूती देने के लिए वित्तीय आत्मनिर्भरता पर ज़ोर
प्रदेश अध्यक्ष तौकीर अहमद ने मासिक सहयोग की घोषणा की
पटना ज़िले में पसमांदा महाज़ की नई नियुक्तियाँ घोषित
जमीनी स्तर पर संगठन विस्तार को लेकर अहम फैसले
शिक्षा को पसमांदा आंदोलन का केंद्र बनाने का संकल्प
नौजवानों को संगठन से जोड़ने का आह्वान
पसमांदा समाज को अधिकार और सम्मान दिलाने की रणनीति तय

पटना। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के बिहार प्रदेश कार्यालय, पटना में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बैठक में पसमांदा समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर गंभीर और व्यावहारिक चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य बिंदुओं में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मज़बूत करना, केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं को पसमांदा समाज तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए संपर्क तंत्र विकसित करना तथा संगठन को वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने की रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि मज़बूत संगठन के बिना समाज को उसके अधिकार और योजनाओं का वास्तविक लाभ नहीं मिल सकता।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी 18 जनवरी को बाबा एक़म अब्दुल क़य्यूम अंसारी की विलादत के अवसर पर पसमांदा समाज से सीधा और जमीनी स्तर का जुड़ाव स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पसमांदा बहुल क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण करेंगे, ताकि शिक्षा को आंदोलन का केंद्र बनाया जा सके।

बैठक में विशेष रूप से पटना जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद सरफराज़ की सक्रिय भूमिका की सराहना की गई। उनके नेतृत्व में पटना ज़िले में संगठन का विस्तार हुआ और संगठनात्मक ढांचे को मजबूती मिली। इसी क्रम में ज़िला स्तर पर नई

नियुक्तियों की घोषणा की गई— श्री मोहम्मद सफ़र — जिला उपाध्यक्ष, पटना, श्री मोहम्मद इम्तियाज़ — जिला महासचिव, पटना, श्री मोहम्मद शमशेर — जिला कार्यकारिणी सदस्य, श्री आमिर अशरफ — जिला प्रधान महासचिव, पटना बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री तौकीर अहमद ने की। उन्होंने संगठन की मज़बूती, वित्तीय आत्मनिर्भरता और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को पसमांदा आंदोलन की रीढ़ बताते हुए अधिक से अधिक नौजवानों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया ।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री तौकीर अहमद ने संगठन को वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए यह घोषणा की कि वे अपनी ओर से प्रत्येक माह ₹1000 की नियमित वित्तीय सहायता संगठन को प्रदान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे भी अपनी क्षमता के अनुसार हर महीने संगठन को नियमित वित्तीय सहयोग प्रदान करें, ताकि संगठन आत्मनिर्भर बन सके और पसमांदा समाज के लिए चलाए जा रहे शैक्षणिक, सामाजिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर मजबूती मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संगठन की मजबूती केवल विचारों से नहीं, बल्कि नियमित और पारदर्शी वित्तीय सहयोग से संभव है, और यही सहयोग पसमांदा आंदोलन को जमीनी स्तर पर आगे ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य:

श्री तौकीर अहमद (प्रदेश अध्यक्ष), श्री बाबुद्दीन अंसारी, श्री मोहम्मद मुस्तफा मंसूरी (प्रदेश सचिव), श्री मोहम्मद सरफराज़ (जिला अध्यक्ष, पटना), श्री मोहम्मद अफरोज़ आलम (सदस्य, पटना जिला औक़ाफ़ कमिटी), डॉ. सफ़ी आलम, श्री आमिर अशरफ (जिला प्रधान महासचिव, पटना), श्री मोहम्मद इम्तियाज़ (जिला महासचिव, पटना), श्री मोहम्मद सफ़र (जिला उपाध्यक्ष, पटना), श्री मोहम्मद शमशेर (जिला कार्यकारिणी सदस्य), श्री मोहम्मद रिज़वान एवं श्री अरशद आलम।

बैठक के अंत में यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाकर पसमांदा समाज को शिक्षा, अधिकार और सम्मान की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।