शिक्षा के क्षेत्र में पसमांदा मुसलमानों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगीः तारिक मंसूर

भारतीय मूल के राष्ट्रवादी पसमांदा समाज के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें लोकतांत्रिक व्यस्था में भागीदारी बनाकर देश का प्रभावशाली समाज बनाने की दिशा में लंबे समय से कार्य कर रहा है। दिनांक 4/2/2024 को प्रथम चरण प्रातः 11ः00 से 2ः00 बजे, ए-ब्लॉक दारुलशफा, हजरतगंज लखनऊ में भारतीय मूल के पसमांदा मुसलमानों का चरित्र निर्माण एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे डॉक्टर तारिक मंसूर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व वीसी एएमयू अलीगढ़ सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि मुसलमानों विशेषकर कर पसमांदा मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी चाहिए और समाज को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से लाभ उठाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व आईएएस अनीस अंसारी सम्मिलित हुए और उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को हर हाल में शिक्षा पर जोर देना चाहिए। बगैर शिक्षा के हम अपने उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर सकते साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक जागरूकता भी बहुत जरूरी है क्योंकि लोकतंत्र में सारी समस्याओं का हल राजनीतिक गलियारों से होता है इसलिए राजनीतिक हिस्सेदारी अति आवश्यक है। हम किसी भी दल में रहे लेकिन राजनीति में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।

द्वितीय चरण 03ः00 से 05ः00 बजे भारतीय मूल के पसमांदा समाज का समुदायिक विकास राष्ट्रीय चरित्र निर्माणं एवं शासक्तिकरण पसमांदा पंचायत‘ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय दानिश आजाद अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री वक्फ एवं हज विशिष्ट अतिथि के रूप में शमीम अख्तर अंसारी (उपश्रमायुक्त उ.प्र.) शामिल हुए। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपने संबोधन में कहा है कि पसमांदा मुस्लिम समाज को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से फायदा उठाकर समाज को जागरूक करके मुख्यधारा में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज इस दिशा में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के पसमांदा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आगामी दिनों में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पसमांदा पंचायत के अयोजन में शामिल होकर पसमांदा मुस्लिम समाज से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का पूर्ण समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने कहा कि आज आॅल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज देश के 12 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व हरियाणा में पसमांदा मुसलमानों के हक की लड़ाई सफलतापूर्वक लड़ रहा है, जिसका असर प्रदेश की राजनीति में साफ देखने को मिल रहा है। अब पक्ष हो या विपक्ष पसमांदा विर्मश का अनदेखा नहीं कर सकते है। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के संयोजक मुहम्मद युनुस ने कहा है कि भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए और अपने फैसले खुद करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पसमांदा मुस्लिम समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए शक्ति प्रदर्शन करनी चाहिए, जिसके लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रसताव का सभी लोगों ने सर्वसम्मत से अनुमोदन किया। पसमांदा विचारक फय्याज अहमद फैजी ने अपने संबोधन में कहा कि पसमांदा समाज जब तक राजनीतिक रूप से सबल नहीं होगा तब उसका सामाजिक सुधार संभव नहीं है। अब हम अपने पहचान के पड़ाव को पार कर चुके हैं और समय आ गया है कि हम एक जुट होकर बीजेपी को हराने के बजाय अपने मुद्दों पर वोट करना चाहिए। जो हमसे हमारी सामाजिक स्थिति के नाम पर वोट मांगे उसे वोट देना चाहिए और उन्होंने पसमांदा विमर्श विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तारीफ की। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शारिक अदीब ने कहा कि पसमांदा समाज को जागरूक होकर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे और आर्थिक स्थिति को मजबूत करें। प्रधान महासचिव मारूफ अंसारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया और कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पहली बार हमारी सामाजिक पहचान ‘पसमांदा‘ के नाम पर मा. दानिश आजाद अंसारी जी के रूप में उत्तर प्रदेश में कोई मंत्री बना और हमारे बीच में मौजूद है। प्रदेश अध्यक्ष नेहाल अंसारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पसमांदा समाज उसी राजनीतिक दल को वोट देगा जो पसमांदा समाज के हित में कार्य करेगा। शाहीन अंसारी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो पार्टी पसमांदा मुस्लिम समाज की हिस्सेदारी देने के लिए आपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा उसको पसमांदा मुस्लिम समाज वोट देगा। बिहार के प्रदेश अध्यक्ष फजलुर्रहमान ने कहा कि बिहार में राजनीतिक उथल पुथल को देखकर महाज समाज के हित में जो उचित होगा वही फैसला करेगा। इस अवसर पर तारिक मंसूर शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में मसूद आलम फलाही शिक्षक एवं पसमांदा लेखन के क्षेत्र में, शमीम अख्तर अंसारी बाल विकास एवम् शिक्षा के क्षेत्र में, मजहर अंसारी इंजीनियर शिक्षा के क्षेत्र में, रशीद अहमद पर्यावरण एं साहित्य के क्षेत्र में, अबू हुरैरा पसमांदा साहित्य एवं अन्य पसमांदा सद्स्यों को सम्मानित किया गया। मुहम्मद युनुस संयोजक, शारिक अदीब अंसारी (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), शहिस्ता सलमानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूमाना अनवर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, सितारा बानो सदस्य हरियाणा प्रदेश एवं अन्य। कार्यक्रम में संयोजक मोहम्मद यूनुस राष्ट्रीय संयोजक एवम् शारिक अदीब अंसारी कार्यकरी अध्यक्ष ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महज कार्यक्रम में हाजी नेहाल प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और शाहीन अंसारी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश मेजबानी की। कार्यक्रम का संचालन संचालन अहमद अंसारी राष्ट्रीय प्रभारी एवम् शकील अहमद घोसी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विशेष प्रवक्ता विनय भूषण पसमांदा स्कॉलर जेएनयू ,दिल्ली, अबू हुरैरा पसमांदा चिंतक हैदराबाद, अदनान कमर पसमांदा चिंतक हैदराबाद, शारिद जमाल अंसारी पसमांदा एक्टीविस्ट दिल्ली,हिदायतुल्लाह अंसारी शिक्षक एवे पसमांदा विचारक झारखण्ड,आरिफ रजा राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री फजलुर्रहन प्रदेश अध्यक्ष बिहार, तरगीब आलम राष्ट्रीय महासचिव,शकीर अंजुम प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बिहार,सोहेल उददीन अंसारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मिन्हाजुद्दीन अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष यूपी, मुहम्मद आरिफ अंसारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राशिद अहमद प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, मुख्तार अंसारी प्रदेश प्रवक्ता यूपी, सलीम गरासिया प्रदेश अध्यक्ष गुजरात एवं अन्य पसमांदा सद्स्यगण उपस्थित रहे