जगह जगह नुक्कड़ सभाएं करें जिला अध्यक्ष: परवेज हनीफ
पसमांदा मुसलमानो को भाजपा का खौफ दिखाते हैं कुछ वर्ग विशेष के लोग: यूनुस
पिछड़े मुसलमानों के लिये संघर्षरत सामाजिक संगठन आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज 13 प्रदेशों में कार्य कर रहा है। दिनांक 25 मार्च 2024 को पसमांदा मुस्लिम समाज और आगामी लोकसभा चुनाव विषय पर जूम मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारणी,विभिन्न प्रदेशों, ज़िलों एवम् ब्लॉक से पदाधिकारी जुड़े। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने की उन्होने ने कहा कि मतदान के अधिकार के प्रति पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरूक करने के लिए जिलाध्यक्षों को जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं करना होगा जिस से सामाज मतदान की ताकत के बारे में अवगत हो सके।
संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद यूनुस ने कहा कि हमें किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनकर कार्य नहीं करना है। कुछ वर्ग विशेष द्वारा पसमांदा मुसलमानों में भाजपा का खौफ भरने की कोशिश की जाती रही है, जिससें कि पसमांदा मुसलमान सिर्फ अपने बचाव की खातिर भाजपा को हराने के लिए किसी अन्य पार्टी को वोट कर देता था, मगर अब ऐसा नहीं होगा अब , पसमांदा मुस्लिम समाज अपने हित के प्रति जागरूक हो चुका है अब समाज उसी राजनीतिक पार्टी को वोट देगा जो उसके हित की बात करेगी। अब समाज समझ चुका है किअशरफ़ ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पसमांदा मुस्लिम समाज का सदियों से सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल किया है।
मीटिंग में सर्वसम्मत से निमन्न प्रसताव पारित किए गए।
1ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ किसी भी पार्टी को वोट करने के लिए अपील जारी नहीं करेगा परन्तु यदि कोई राजनीतिक दल अपने मैनिफेस्टो में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए सामाजिक न्याय, सामाजिक सुरक्षा एवम् राजनीतिक हिस्सेदारी जैसे मुद्दे शामिल करता है तो ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ उस दल को वोट करने के लिए अपील भी जारी करेगा और खुलकर इलेक्शंस भी लड़ाएगा।
2 ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मेनिफेस्टो जारी होने के बाद प्रदेश एवम् ज़िला कार्यकारणी को मुकामी स्तर पर विकास एवम् पसमांदा आन्दोलन के प्रति कैंडिडेट के झुकाव को देखते हुए उचित फैसला लेने के लिए अधिकृत करेगा।
3 ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महज़ की विचारधार के अनुसार सामाज को धार्मिक कट्टरता एवम् धर्म गुरुओं द्वारा जारी वोट करने की अपील एवम फतवों को नकारते हुए विकास, शिक्षा, स्वास्थ आदि के साथ साथ अपने विवेक से वोट करना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद अल्वी, गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सलीम गरासिया,झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल कलीम अंसारी, बुंदेलखंड अध्यक्षः अकबर अली मंसूरी, बिहार के प्रदेश प्रवक्ता, शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस, रहीस कुरैशी, शहनवाज, मोहम्मद कमरुद्दीन, अख्तर हुसेन, मोहम्म नफीस मंसूरी, अब्दुल रकीब आलम, रीमुद्दीन सैफी, अरशद अमानुल्लाह, अज़हर आलम, उल्फत अली, शकील लेड़ी जिला अध्यक्ष अनवर अली राईन (बाराबंकी) , अधिवक्ता सलीम अंसारी (रामपुर), रशीद कमाल (आजमगढ़), डॉक्टर इम्तियाज़ अल्वी (प्रतापगढ़) आदि कार्यकर्ताओं ने मीटिंग में भाग लिया।
नोट ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने पहले ही सभी मुख्य दलों को अपना मांग पत्र सौंपा दिया है।
pasmnda muslims mahaj ko jagrut hona padega desh azad hua tabse lekar Aaj tak muslims samaj ko vipaks partyo ne biryani ka tej patte ki tarha istemal kiya jaa raha hein sabka sath sabka vikas sabka visvas…Salim Garasiya Pradesh adhyaks Gujarat All India Pasmanda muslims Mahaj& Rastriya Bhajapa Samarthan Manch alpsnkhyak morcha Pradesh adhyaks Gujarat salim garasiya
pasamnda samaj ab jagruk ho chuka hai ab sabko jawab dega