शकील लेड़ी का गाँव-गाँव अभियान, मतदाताओं को मिली राहत

मोतीपुर में एसआईआर फार्म में मदद, सभासदों का सराहनीय सहयोग
सआईआर में दिक्कतें दूर, महाज टीम ने संभाली जिम्मेदारी
पसमांदा महाज का घर-घर अभियान-कोई मतदाता न छूटे

बहराइच। ग्राम मोतीपुर में निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर फार्म भरवाने का कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को फार्म भरने में दिक्कतें हो रही थीं, विशेषकर उन लोगों को जिन्हें पढ़ना-लिखना तक नहीं आता। ऐसी स्थिति में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने आगे बढ़कर लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है और लगातार अलग-अलग गांवों में जाकर जनसहयोग कर रहा है।
शनिवार को इसी कड़ी में ब्लाक संरक्षक शकील लेड़ी मोतीपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्वयं मौजूद रहकर सैकड़ों ग्रामीणों का एसआईआर फार्म भरवाया। उन्होंने बताया कि गाँव में जागरूकता का अभाव है और कई लोग एसआईआर फार्म के महत्व से भी अनजान हैं। ऐसी परिस्थिति में संगठन का दायित्व है कि वह समाज के सबसे कमजोर तबके को सहयोग देकर उनकी मतदाता पहचान एवं अधिकार सुरक्षित करे।
मोतीपुर के सभासद शाने आलम अंसारी अपने कार्यालय में बैठकर लगातार लोगों के एसआईआर फार्म भरने में मदद कर रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण उनकी सहायता के लिए पहुँचते हैं। इसी प्रयास के साथ सभासद नूर मोहम्मद उर्फ मक्कू भी मोहल्लों और गांवों में घूम-घूमकर लोगों को फार्म भरने में सहयोग दे रहे हैं। दोनों सभासदों द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की शकील लेड़ी ने सराहना की और उनसे आगे भी इसी प्रकार संगठनात्मक जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
इस दौरान शकील लेड़ी ने महाज के दिशा-निर्देशों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभासदों को बताया कि आने वाले समय में संगठन को और सशक्त करने के लिए धरातल पर काम करने वाले लोगों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज के कमजोर तबके को सरकारी सुविधाओं, मतदान अधिकारों और संवैधानिक सुरक्षा से जोड़ना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
शकील लेड़ी ने बताया कि इस क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को एसआईआर फार्म के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी। संगठन ने मुझे लखनऊ से यहां भेजा है और मैं घर-घर जाकर लोगों को फार्म भरवाने का कार्य कर रहा हूं। मेरी कोशिश है कि मेरे ग्राम सभा का कोई भी मतदाता ऐसा ना रहे जिसका एसआईआर फार्म जमा न हो।
उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ फार्म भरवाने का कार्य नहीं, बल्कि लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने का मिशन है।