राज्य के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग बैठकों में पसमांदा आयोग और राजनीतिक भागीदारी पर हुई गंभीर चर्चा ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़, बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल पटना पहुंचा और राज्य के प्रमुख नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर पसमांदा आयोग के गठन और पसमांदा समाज की राजनीतिक भागीदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने निम्न वरिष्ठ पदाधिकारियों से भेंट की:
✅ माननीय परिवहन मंत्री के आप्त सचिव
✅ विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता माननीय श्री ललन सर्राफ जी
✅ विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक माननीय श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी
✅ जद (यू) प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री चन्दन कुमार सिंह जी
इन बैठकों में पसमांदा समाज को राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर सार्थक संवाद हुआ। सभी नेताओं ने विषय की गंभीरता को समझते हुए महाज़ के प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख जताया।
🧾 प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारी:*
1. नज़ीर अहमद अंसारी – राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार प्रभारी (नेतृत्वकर्ता)
2. डॉ. नसीम अनवर – प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
3. तौक़ीर अहमद – प्रदेश प्रधान महासचिव
4. मो. परवेज़ आलम – प्रदेश उपाध्यक्ष
5. शमीम अख्तर – प्रदेश महासचिव
6. हाजी मुस्तकिम अंसारी – प्रभारी, मगध प्रमंडल
8. मो. नूर आलम – प्रदेश सचिव
9. मो. शमशुल हक – जिला अध्यक्ष, सिवान
10. डॉ. फ़िरोज़ अंसारी – जिला अध्यक्ष, गया
11. मौलाना आरिफ रज़ा – जिला उपाध्यक्ष, सिवान
📢 महाज़ का उद्देश्य स्पष्ट है —
पसमांदा समाज की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित कराना।
इस प्रकार की मुलाक़ातें संगठन को मज़बूत बनाने और नीति-निर्माण स्तर पर पसमांदा समाज की आवाज़ पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगी।
✊ जय पसमांदा – सशक्त पसमांदा
🟢 एकजुटता, न्याय और बदलाव की राह पर