लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा पूर्वांचल के बुनकर समाज की समस्याओं को लेकर की गई पहल और बलिया में इंडस्ट्रियल क्लस्टर स्थापित करने की मांग का ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने स्वागत किया है। महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ और चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुहम्मद युनुस ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह पहल पसमांदा मुस्लिम समाज के आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्वांचल के बलिया, मऊ, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर जिलों में लाखों बुनकर परिवार हथकरघा और वस्त्र उद्योग से जुड़े हैं। लेकिन तकनीकी पिछड़ापन, बाजार की कमी, सरकारी योजनाओं की जटिलता और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण यह समुदाय गंभीर संकट का सामना कर रहा है।
महाज ने कैबिनेट मंत्री जितिन राम मांझी का आभार व्यक्त किया और सरकार से अनुरोध किया कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी देकर औद्योगिक क्लस्टर की स्थापना के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ। महाज का मानना है कि इससे बुनकरों को आधुनिक मशीनों, डिजाइन प्रशिक्षण, मार्केटिंग सहायता और सरकारी अनुदान का लाभ मिलेगा, जिससे उद्योग को मजबूती मिलेगी और बुनकरों का जीवनस्तर सुधरेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ और मुहम्मद युनुस ने कहा कि महाज इस मुद्दे पर निरंतर सरकार का ध्यान आकर्षित करता रहेगा और बुनकर समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगा।