फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद व दरगाह पूरी तरह सुरक्षित: AIPMM

  • अफवाहों पर विराम: मस्जिद–दरगाह सुरक्षित, केवल अवैध ढांचे हटे

  • दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर हुई सीमित कार्रवाई: शारिक़ अदीब

  • प्रशासन की कार्रवाई विधिसम्मत, शांति बनाए रखने की अपील

नई दिल्ली। तुर्कमान गेट, रामलीला ग्राउंड और हज हाउस के सामने स्थित मस्जिद एवं दरगाह फ़ैज़-ए-इलाही को लेकर फैल रही अफ़वाहों पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने स्थिति स्पष्ट की है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शारिक़ अदीब अंसारी ने कहा कि मस्जिद और दरगाह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके किसी भी हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।

उन्होंने बताया कि हाल में की गई कार्रवाई माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में की गई, जिसमें केवल कुछ अनधिकृत संरचनाओं—जैसे विवाह स्थल, रसोई और क्लिनिक—को हटाया गया। इस कार्रवाई का धार्मिक ढांचों से कोई संबंध नहीं है और किसी भी प्रकार का ध्वस्तीकरण मस्जिद या दरगाह पर नहीं हुआ है।

शारिक़ अदीब अंसारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पूरी तरह विधिसम्मत थी, जिसका उद्देश्य न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना था। उन्होंने कहा कि मस्जिद एवं दरगाह फ़ैज़-ए-इलाही की धार्मिक पहचान और संरचना पूरी तरह सुरक्षित है।

अंत में उन्होंने नागरिकों और मीडिया से अपील की कि वे भ्रामक और असत्य खबरों पर ध्यान न दें, अफ़वाहें न फैलाएं और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। संगठन ने दोहराया कि कानून का सम्मान और आपसी शांति ही समाज की मजबूती का आधार है।