संगठन के विस्तार, नई कमेटी के गठन, जनसंपर्क अभियान और कार्यालय स्थानांतरण पर लिए गए अहम निर्णय
पटना। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, बिहार प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। यह बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार, सुदृढ़ीकरण, और भविष्य की कार्ययोजना पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनाब तरगीब आलम अंसारी ने की, जबकि संचालन मोहम्मद शमीम अख्तर अंसारी ने किया।
बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर पसमांदा समुदाय के उत्थान और संगठन की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के लिए कई ठोस निर्णय लिए।
संगठन के विस्तार और नई कमेटी का गठन- बैठक का प्रमुख उद्देश्य संगठन के ढांचे को और अधिक मजबूत बनाना तथा बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इसकी पहुँच का विस्तार करना था। इस सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष जनाब तरगीब आलम अंसारी ने पुरानी कमेटी को भंग करने और नई कमेटी के गठन की प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की।
नई कमेटी के गठन हेतु एक विशेष तैयारी समिति बनाई गई, जिसमें निम्नलिखित सदस्यों को सम्मिलित किया गया:
1. डॉ. नसीम अनवर 2. मोहम्मद शमीम अख्तर 3. तौकीर अहमद 4. हाजी मुस्तकीम अंसारी 5. आलमगीर अंसारी 6. नजीर अहमद अंसारी
यह समिति नई कमेटी के गठन की रूपरेखा तय करेगी तथा संगठन की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव और कदम उठाएगी। समिति का मुख्य लक्ष्य संगठन को नई दिशा प्रदान करना और इसकी गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करना है।
क्षेत्रीय दौरा और जनसंपर्क अभियान- बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन के जनाधार को मजबूत करने और आम पसमांदा जनता के बीच संगठन की विचारधारा को पहुँचाने के लिए एक व्यापक जनसंपर्क और क्षेत्रीय दौरा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का पहला चरण 7 सितम्बर 2025 से अरवल जिला से प्रारंभ होगा। इस दौरे में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी—डॉ. नसीम अनवर, तौकीर अहमद, मोहम्मद आलमगीर अंसारी, मोहम्मद शमीम अख्तर अंसारी, और हाजी मुस्तकीम अंसारी—सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल पसमांदा समाज को संगठन से जोड़ना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, शैक्षिक, और आर्थिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है। संगठन ने तय किया कि गाँव-गाँव और कस्बों में जाकर विशेष अभियान चलाए जाएंगे, जिससे समाज का हर तबका संगठन के साथ जुड़ सके और पसमांदा समाज की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे।
कार्यालय स्थानांतरण और संगठनात्मक सुधार- बैठक में संगठन की कार्यक्षमता और गतिविधियों को और व्यवस्थित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक सुधारों पर विचार किया गया। इस क्रम में बिहार प्रदेश कार्यालय को नए स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक अलग समिति गठित की जाएगी, जो कार्यालय के स्थान, संसाधनों और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देगी। उद्देश्य यह है कि संगठन के कार्य अधिक सुचारु और प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें।
बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य शामिल हुए। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी (राष्ट्रीय महासचिव) डॉ. नसीम अनवर तौकीर अहमद, हाजी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, परवेज आलम, निसात अख्तर, मोहम्मद मुस्तफ़ा मंसूरी, शाजिद हुसैन (पटना), वसीम अंसारी (पटना, पाटलिपुत्र), सफी आलम (ईसापुर), युनुस अंसारी (सासाराम), डॉ सफी आलम पटना, मोहम्मद फरहान मोमिन (गया) तथा अन्य सम्मानित सदस्य।इन सभी सदस्यों ने बैठक में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए और संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
संगठन का संकल्प
बैठक के समापन पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि:
संगठन निरंतर पसमांदा समाज के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करता रहेगा।
पसमांदा समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
जागरूकता अभियान, सामुदायिक कार्यक्रम, और नीतिगत हस्तक्षेप के माध्यम से संगठन समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।