एआइपीएमएम के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर 160 फुट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई

सुल्तानपुर। देश की आन, बान और शान के प्रतीक, परमवीर चक्र विजेता ’’शहीद वीर अब्दुल हमीद’’ की शहादत दिवस पर मंगलवार को गाजीपुर शहर और जिला सुल्तानपुर में देशभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर ’’160 फुट लंबा विशाल तिरंगा’’ लेकर एक भव्य यात्रा एआइपीएमएम पदाधिरियों द्वारा निकाली गई, जिसमें ’’सीआरपीएफ के जवानों के साथ शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक और पसमांदा समाज के लोग शामिल हुए।’’
यह यात्रा मंडी चैराहा से प्रारंभ होकर चाकन चैराहा, डाकखाना चैराहा, एसपी ऑफिस, नगर पालिका कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, क्रिश्चियन हॉस्पिटल, सैनिक कल्याण विभाग, खुर्शीद क्लब, दीवानी चैराहा होते हुए नगर के सभागार तक पहुँची। रास्ते भर लोगों ने तिरंगे का स्वागत फूलों की बारिश और नारों के साथ किया। ‘भारत माता की जय‘ और‘ वीर अब्दुल हमीद अमर रहें‘ के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा।
यह कार्यक्रम ’’शहीद वीर अब्दुल हमीद संगठन’’ के बैनर तले आयोजित हुआ। इसमें ’’ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज’’ की विशेष पहल पर शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। समाज के हर तबके की मौजूदगी ने यह साबित किया कि वीर अब्दुल हमीद केवल किसी एक समुदाय ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के नायक हैं।
प्रदेश प्रभारी अफजाल अंसारी ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है उनके बलिदान से हमें यह सिख मिलती हैकि देश सबसे ऊपर है और इसके लिए किसी बलिदान से पीछे नहीं हटना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मकबूल नूरी इदरीसी का विशेष सहयोग रहा।
वक्ताओं ने वीर अब्दुल हमीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में वीर अब्दुल हमीद ने जिस वीरता और पराक्रम का परिचय दिया, वह भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने अपने टैंक डेस्ट्रॉयर गन से पाकिस्तानी सेना के पैटन टैंकों को ध्वस्त कर दुश्मन की कमर तोड़ दी थी। अपने प्राणों की आहुति देकर उन्होंने भारत माता की रक्षा की और अमर हो गए।
इस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश प्रभारी ’’अफजाल अंसारी’’, मंडल अध्यक्ष ’’जलील अहमद’’, जिला अध्यक्ष ’’गफ्फार घोसी’’, प्रमुख जिला महासचिव ’’साबिर एडवोकेट’’, जिला महासचिव ’’डॉ. इस्तखार’’ व ’’कमाल अहमद’’, जिला सचिव ’’खालिद मंसूरी’’, जिला उपाध्यक्ष ’’मोहम्मद जावेद’’, इसौली विधानसभा अध्यक्ष ’’सब्बू’’, जिला मीडिया प्रभारी ’’आशादुल्ला’’, तथा मोहम्मद नसीब, बाबू मोहम्मद जावेद, इकरार, अकमल, अनवर, शफीक, इमरान, जमाल, ताहिर, शमर, अफसर, चंदन, रियायत, आभानुल्लाह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।