वक्फ संशोधन विधेयक पर एआइपीएमएम ने की जूम मीटिंग

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, पसमांदा मुस्लिम समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तीकरण के लिए समर्पित एक राष्ट्रवादी संगठन, ने 11 अप्रैल 2025 एक महत्वपूर्ण जूम मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में ’वक्फ संशोधन कानून 2025’ और इसके पसमांदा मुस्लिम समाज पर प्रभाव को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। मीटिंग का उद्देश्य कानून को लेकर समाज में व्याप्त भ्रम को दूर करना और इसके सकारात्मक पहलुओं को उजागर करना था।
मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ’परवेज हनीफ’ ने की, जबकि समन्वयन का दायित्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ’मुहम्मद युनुस’ ने निभाया। मुख्य वक्ता ’शामिन अंसारी, राष्ट्रीय सलाहकार, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, थे। देशभर से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मीटिंग में शामिल हुए इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मस्जिदों,कब्रिस्तानों और मदरसों की स्थिति, विशेष रूप से दस्तावेजों की कमी वाले स्थानों को लेकर चिंता जताई। वक्फ काउंसिल में पसमांदा समाज को उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रश्न उठा। राष्ट्रीय संयोजक शामिन अंसारी ने सभी शंकाओं का तथ्यपरक जवाब देते हुए कहा वक्फ संशोधन कानून 2025 का लक्ष्य वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन, अवैध कब्जों को रोकना और इनका उपयोग सामाजिक कल्याण के लिए करना है। यह धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचाने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा मस्जिदों, कब्रिस्तानों और मदरसों को कोई खतरा नहीं है। दस्तावेजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल किया जा रहा है। श्री अंसारी ने कहा यह कानून वक्फ संपत्तियों के संसाधनों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए उपयोग करने का अवसर प्रदान करता है। ’संशोधन की संभावना’रू कानून में कमियों को भविष्य में संशोधन या सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं के माध्यम से दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर ’राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर लीगल सेल’ के गठन का ऐलान किया गया। जिसमें धार्मिक स्थलों को कानूनी सहायता प्रदान करना, दस्तावेजीकरण और रजिस्ट्रेशन में मार्गदर्शन देना, पसमांदा समाज के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना। इस अवसर राष्ट्रीय महासचिव व महाराष्ट्र संयोजक मो. कमरुद्दीन, राष्ट्रीय सचिव शाहीन अंसारी, राष्ट्रीय सचिव शब्बीर आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता इरफान जामियावाला, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस, प्रदेश सह-संयोजक डाॅ. इमरान अली, बिहार प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर, तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष अदनान कमर, झारखण्ड, बिहार संयोजक रियाजुद्दीन बक्खो, शमीम अहमद, शकील आलम, आसिफ सिद्दीकी, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष आशिक इलाही, अब्दुल रकीब, अब्दुलरहमान असंारी, एडवोकेट इब्रहिम इकबाल, राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियत अख्तर हुसैन, कैफ अंसारी व एहतेशाम मौजूद रहे।