सोशल मीडिया प्रबंधन को मजबूत करने हेतु पसमांदा मुस्लिम महाज की ज़ूम मीटिंग सम्पन्न

सोशल मीडिया को अधिक प्रभावी ढंग से हैंडल करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की सोशल मीडिया टीम की एक महत्वपूर्ण ज़ूम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज़ हनीफ ने की, जबकि संचालन व नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहम्मद यूनुस ने किया।

मीटिंग में सभी कार्यालय सचिवों को यह निर्देशित किया गया कि संगठन की गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिदिन अपडेट किया जाए, ताकि संगठन की सूचना और जागरूकता अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे। विशेष तौर पर यह भी बताया गया कि व्हाट्सएप पर एक ही संदेश को बार-बार भेजने से लोग परेशान होते हैं, इसलिए संदेशों की गुणवत्ता और संतुलन का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में कार्यालय सचिव एहतेशाम, कैफ़, मोहसिन और शारिक की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने सोशल मीडिया की कार्ययोजना को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।