राशिद अयाज़ , रांची रिपोर्टर
लखनऊ। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के जनरल सेक्रेटरी हाशिम पसमांदा ने अपने कार्यालय पर उन्होंने संगठन के विस्तार हेतु कार्यालय के कार्यों के बारे में जानकारी ली और कार्यालय के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि संगठन के विस्तर में मीडिया, सोशल मीडिया, के प्लेटफार्म से लोगों को संगठन से जुड़ने की मुहिम चलायें। उन्होंने कहा अभी हमारा संगठन सिर्फ 13 राज्यों में सक्रिय है, हमें देश के प्रत्येक सूबे में अपने संगठन को मजबूत करना है, जिसके लिये कड़ी मेहनत व लगन से काम करने की जरूरत है। लोगों ने उनकी बातें सुनी और उनके मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने की प्रेरणा ली।
पसमांदा मुस्लिम महाज़ के जनरल सेक्रेटरी हाशिम पसमांदा ने कहा कि सभी पिछड़े एव शोषित भाइयों को स्वयं को पहचानना चाहिए क्योंकि देश का संविधान सभी को बराबरी का हक देता है इसलिए हम सभी पिछड़े भाइयों को अपने को किसी से कमजोर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में पसमांदा मुस्लिम को भी पूरी बराबरी का अधिकार दिया जा रहा है इसलिए हमें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। पसमांदा समाज अपने को शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करें तथा राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करें।
हमें अपने अधिकारों की रक्षा करनी है तथा राष्ट्र के प्रति हम सभी की जो जिम्मेदारी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना है। कार्यक्रम में पसमांदा मुस्लिम महाज़ के सदस्यों ने समाज के पिछड़े, शोषित एवं वंचित वर्ग के उत्थान की बात कही तथा देश के विकास हेतु ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने को कहा गया। इस मौके पर पसमांदा मुस्लिम महाज़ के कार्यकर्त्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।