‘पसमांदा गोष्ठी‘ की तैयारियों पर हुई समीक्षा

बिना संगठन के किसी समाज की पहचान नहीं होती: अफजल
सुल्तानपुर। जनपद सुल्तानपुर में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की एक विशेष बैठक का आयोजन मध्य उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अफजल अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में लखनऊ में 02 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम ‘पसमांदा गोष्ठी‘ में सम्मिलित होने की तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई।
इस अवसर पर अफजल अंसारी ने कहा कि अगर हमें अपने समाज के लिये कुछ करना है तो हमंें संगठित होकर संगठन के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा याद रहे दोस्तों संगठन ही शक्ति है बिना संगठन के किसी समाज की कोई पहचान नहीं होती। आज हमारा समाज शिक्षा, राजनीति, सरकारी, नोकरी या अन्य संवैधानिक पदों पर न के बराबर है, जिसके जिम्मेदार हम और हमारा समाज खुद है। आज हम संगठित हैं तो इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज को जाता है, जिसकी लड़ाई ही ऊंच-नीच की दूरी को कम करना है। हमें अपने कस्बों, गांवों, गली, मोहल्लों में प्रत्येक पसमांदा मुसलमानों को उनके अधिकार के प्रति उन्हें जागरुक करना है। याद रहे दोस्तों कुछ पेड़ ऐसे होते हैं जो लगाते तो हमारे दादा पर दादा हैं। मगर उसका सुख उनकी नसलें भोगती हैं। यही सोचकर हमें अपने समाज के लिये कार्य करना है, जिससे हमारी नसलें पढ़ी-लिखी अच्छे पदों पर रहकर आबाद हो सकें। बैठक में श्री अंसारी ने गफ्फार घोसी को जनपद सुल्तानपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवस पर अयोध्या मंडल के अध्यक्ष जलील अहमद, एडवोकेट असादुल्लाह, मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या, कमाल, मोहम्मद जावेद, नसीम खालिद मंसूरी, हसीब, नसरूद्दीन, फैयाज आदि लोग उपस्थित रहे।