एआइपीएमएम ने ग्राम गुजरहना में मनाया स्वतंत्रता दिवस

आज जनपद बहराइच स्थित ग्राम-गुजरहना में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एकेडमी में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि, थानाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार चैरसिया थाना मोतीपुर, रहे। इस अवसर पर श्री चैरसिया ने ध्वजरोहण कर कहा यह आजादी हमें हमारे पुरखों की जान की कुर्बानी से मिली है, जिसकी अहमियत हमें समझने की जरूरत है, याद रहे आजादी किसी एक संप्रदाय के लोगों ने नहीं बल्कि पूरे भारत वासियों ने हासिल की है। आज हम अपने उन वीर जवानों को याद कर उन्हें हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान 80 बच्चों को आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज द्वारा कापी, कलम, बांटा गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोतीपुर, अजय कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान हमीद अहमद, शकील अहमद, प्रधान प्रतियां सी याकूब अंसारी, यूनुस अंसारी, अलीम खान, मुन्ना रेडियम, वारिस अली नददाफ, इबादुल हक प्रदेश सलाहकार, नफीस अहमद प्रदेश सलाहकार, बदरुद्दीन अंसारी, जमाल प्रधान, जमील मनिहार, राजेश जोशी, विनय कुमार वर्मा, लाला राम, सांवली प्रसाद कुम्हार, सनेही कुम्हार, राजू अंसारी, शकील अशरफ अंसारी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।