- एआइपीएमएम ने किया जूम मीटिंग का आयोजन
- सभी सदस्य एकजुट होकर संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ायेंः परवेज़
- पूर्व कार्यालय प्रभारी, श्री अजहर आलम के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की विगत 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय जूम मीटिंग सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों, पसमांदा समुदाय के सदस्यों और एक्टिविस्ट्स ने भाग लिया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और संगठन की प्रगति के लिए नए प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक की शुरुआत संगठन के पूर्व कार्यालय प्रभारी, श्री अजहर आलम के निधन पर गहरे शोक और उनकी मगफिरत की दुआ के साथ हुई। चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुहम्मद युनुस ने संगठन के अनुशासन और राष्ट्रवादी सामाजिक उद्देश्यों पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पदाधिकारी अनुशासन में रहते हुए एक-दूसरे का सम्मान करें। श्री यूनुस ने कहा राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर अन्य पदाधिकारी, यदि संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं, तो किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं। संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी के अशराफ मुस्लिम उम्मीदवारों को समर्थन नहीं करेगा।
18 जनवरी 2025 में स्वतंत्रता सेनानी श्री कय्यूम अंसारी की पुण्यतिथि के अवसर पर झारखण्ड की राजधानी रांची में विशेष कार्यक्रम के आयोजन का का प्रस्ताव पारित हुआ। इस कार्यक्रम में पसमांदा बुद्धिजीवियों, उलमा, और राजनेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी झारखंड यूनिट को सौंपी गई है।
संगठन ने पटना, लखनऊ, रांची और दिल्ली कार्यालयों पर रोजगार मेलों के आयोजन का निर्णय लिया। इसका उद्देश्य पसमांदा मुस्लिम समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है। संगठन ने इन राज्यों में विस्तार के लिए नए कार्यालय खोलने की योजना बनाई है। श्री यूनुस ने कहा यह कदम संगठन की राष्ट्रीय उपस्थिति को और अधिक मजबूत करेगा।
संगठन ने वित्तीय स्थिरता के लिए सदस्यता अभियान को तेज करने और हर महीने ₹500 का चंदा अनिवार्य करने का प्रस्ताव पारित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने संगठन की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को एकजुट होकर संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने की अपील की।
इस जूम मीटिंग में पारित प्रस्ताव पसमांदा मुस्लिम समाज के सशक्तिकरण और संगठन की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। श्री कय्यूम अंसारी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, रोजगार मेले, नए कार्यालय खोलने और वित्तीय स्थिरता की योजनाएं संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होंगी। इस अवसर पर संगठन के झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एड. अब्बू शहीद, सलाहकार, इं. अख्तर हुसैन, इं. शफकत अली, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी नेहाल, राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. कलीम, राष्ट्रीय महासचिव व महाराष्ट्र संयोजक मोहम्मद कमरुद्दीन, शाहनवाज, आरिफ सलमानी आदि लोग उपस्थित रहे।