पसमांदा मुस्लमान सिर्फ भाजपा को हराने के लिए न करे वोट : आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ देश की कुल मुस्लिम आबादी के 85 प्रतिशत से भी अधिक आबादी वाले पसमांदा (अति पिछड़ा) मुसलमानों के लिये भारतीय संविधान के लिये समर्पित, राष्ट्रवादी राष्ट्रीय स्तर पर संघर्षरत सामाजिक संगठन है। यह सामुदायिक विकास के लिये आवश्यक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, राजनीतिक चेतना जैसे मुख्य मुद्दों के लिये लगातार सरकारों से सम्पर्क स्थापित करके समाज के विकास हेतु विगत कई वर्षों से देश के १३ राज्यों में निरंतर कार्य कर रहा है।संगठन का मुख्य लक्ष्य देश में निवास कर रहे 85 प्रतिशत से अधिक पसमांदा मुसलमानों को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक स्तर पर सशक्त, स्वावलंबी, स्वाभिमानी, रोजगारपरक,राष्ट्रवादी एवं आत्मनिर्भर बनाकर अन्य विकसित समाज के समानान्तर स्थापित कर देश की मुख्य धारा से जोड़ना है।
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ १३ राज्यों में अपनी ब्लॉक स्तर से राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारणी के पदाधिकारियों से गुज़ारिश करता है कि अशराफ मुस्लिम समाज के द्वारा बनाए गए बाइनरी से बाहर निकल कर अपने पसमांदा समाज के हित में फैसला करें।भाजपा को हराने के लिए किसी अन्य पार्टी को बगैर किसी आश्वासन के वोट करना विवेक की बात नहीं है। अब पसमांदा मुस्लिम समाज अपने हित के प्रति जागरूक हो चुका है और उसी राजनीतिक पार्टी को वोट देगा जो उसके हित की बात करेगी। अब यह समाज समझ चुका है कि अशराफ़ ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पसमांदा मुस्लिम समाज का सदियों से सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल किया है।

ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ सर्वसम्मत से निम्न प्रस्ताव पारित करता है।

1 ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ किसी भी पार्टी को वोट करने के लिए अपील जारी नहीं करेगा परन्तु यदि कोई राजनीतिक दल अपने मैनिफेस्टो में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए सामाजिक न्याय, सामाजिक सुरक्षा एवम् राजनीतिक हिस्सेदारी जैसे मुद्दे शामिल करता है तो यह उनको समर्थन देने का सोचेगा।
2 ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय नेतृत्व मेनिफेस्टो जारी होने के बाद प्रदेश में अपनी ब्लॉक स्तर से राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारणी को मुकामी स्तर पर विकास एवम् पसमांदा आन्दोलन के प्रति कैंडिडेट के झुकाव को देखते हुए उचित फैसला लेने के लिए अधिकृत करेगा।
3 ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महज़ की विचारधार के अनुसार सामाज को धार्मिक कट्टरता एवम् धर्म गुरुओं द्वारा जारी वोट करने की अपील एवम फतवों को नकारते हुए विकास, शिक्षा, स्वास्थ,आर्थिक सहायता आदि मुद्दों को केंद्र बिन्दु बनाकर अपने विवेक से वोट करना चाहिए।
4 ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने सभी मुख्य राजनीतिक दलों को लखनऊ स्थिति कार्यालय से ज्ञापन सौंप कर जता दिया गया है जो पार्टी अपने मेनिफेस्टो में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिय सामाजिक न्याय, सामाजिक सुरक्षा एवम् राजनीतिक हिस्सेदारी को शामिल करेगा भारत का पसमांदा मुस्लिम समाज उस राजनीतिक दल को खुलकर वोट करेगा।