आसिम बिहारी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

पसमांदा उलेमा बोर्ड गठन पर मंथन
शिक्षा से पसमांदा समाज को जोड़ने पर जोर
लखनऊ में महाज का विशेष आयोजन
जनवरी से सदस्यता अभियान शुरू होगा
संगठन विस्तार को लेकर अहम फैसले
लखनऊ। आज लखनऊ स्थित ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय कार्यालय पर मौलाना अली हुसैन आसिम बिहारी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पसमांदा उलेमा बोर्ड के गठन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आलमीन अली अंसारी (सेवानिवृत्त सचिव, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग) तथा विशिष्ट अतिथि तारिक अजीज (आईआईएस) रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. आलमीन अली अंसारी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज को सबसे पहले शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से अपील की कि वे भारत सरकार द्वारा संचालित मुफ्त शिक्षा योजनाओं की जानकारी गरीब परिवारों तक पहुँचाएँ, ताकि उनके बच्चे शिक्षित होकर देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. फैयाज अहमद फैजी ने मौलाना आसिम बिहारी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर पसमांदा समाज के सामाजिक सुधार और उत्थान के लिए कार्य किया। वे प्रथम पसमांदा संगठन मोमिन कॉन्फ्रेंस के संस्थापक थे तथा स्वतंत्रता आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने मुस्लिम लीग के द्विराष्ट्र सिद्धांत का प्रबल विरोध किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हाजी ताहिर हुसैन ने कहा कि पसमांदा उलेमा बोर्ड की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि मौजूदा उलेमा संगठनों और मजहबी संस्थानों में पसमांदा उलेमाओं की भागीदारी बेहद कम है, जिससे पसमांदा समाज की समस्याओं पर समुचित चर्चा नहीं हो पाती। प्रदेश प्रभारी अफजल अंसारी ने संगठन के विस्तार पर विशेष बल देने की आवश्यकता बताई। इस पर राष्ट्रीय महासचिव मारूफ अंसारी ने सुझाव दिया कि आगामी जनवरी माह में संगठन की ओर से विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाए, जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की। राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहीन अंसारी ने सुझाव दिया कि 26 जनवरी को संगठन की ओर से प्रत्येक जिले में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनवरी माह से जिला स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने बताया कि 8 नवंबर की बैठक के निर्णयों के अनुरूप प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को जिला स्तरीय मासिक बैठक को अनिवार्य रूप से आयोजित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर रूस्तम अली, अमजद अली, शुजात करीबम, शमशीर आजमी, मोहम्मद शुएब, अकरम अंसारी, तारिक अजीज, लखनऊ जिला अध्यक्ष फैज मोहम्मद, शाहनवाज अंसारी, परवेज आलम अंसारी, शकील लेड़ी, एहतेशाम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।