महाज़ ने जेपीसी के अध्यक्ष माननीय श्री जगदंबिका पाल जी और सरकार का आभार व्यक्त किया
40 संगठनों में से केवल तीन संगठनो को मिला था आमंत्रण, जिसमे आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का नाम है
कल अर्थात सितम्बर 19, 2024 का दिन पसमांदा आंदोलन का एक यादगार दिन बन गया है जब ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने जेपीसी के सामने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर अपनी आपत्तियां और सुझाव प्रस्तुत किए और विधेयक को पारित करने का समर्थन किया है। यह एक ऐतिहासिक कदम था क्योंकि इससे पहले कभी भी किसी सरकार ने वंचित और शोषित पसमांदा समाज के संगठन को किसी अशराफ संगठन के साथ ही साथ अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया था। महाज ने जेपीसी के अध्यक्ष माननीय श्री जगदंबिका पाल जी और सरकार का आभार व्यक्त किया कि पहली बार भारतीय मूल के पसमांदा समाज के संगठन को सरकार ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से पहले अपना पक्ष रखने का मौका दिया।
जेपीसी ने लगभग 40 संगठनों में से केवल तीन संगठनों – जकात फाउंडेशन, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया। जेपीसी के समक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने आप सभी लोगों से प्राप्त आपत्तियों और सुझावों को वक़्फ़ बोर्ड बिल-2024 में उचित संसोधन और पसमांदा समाज के प्रतिनिधित्व के लिए पॉवर पॉइंट प्रस्तुत किया जिसको लगभग सभी सदस्यों ने उत्साहित होकर सुना और प्रशंसा की। इसके बाद माननीय जेपीसी सदस्यों ने कई प्रश्न पूछे जिसका प्रतिनिधि मंडल ने समुचित जवाब दिया।
महाज के प्रतिनिधियों के लिए माननीय अध्यक्ष श्री जगदंबिका पाल और कुछ माननीय सदस्यों का व्यवहार बहुत प्रोत्साहित करने वाला और सम्मानजनक था। मीटिंग ख़त्म होने के बाद विभिन्न राष्ट्रीय पार्टियों के कई सम्मानीय माननीय सांसदों ने आकर प्रतिनिधि मंडल के प्रेजेंटेशन की तारीफ की और कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं इसको रोकियेगा नहीं। कुछ माननीय सांसदों ने यह भी आश्वस्त किया कि वह हमारी आवाज़ को संसद में भी उठाएंगे।
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज और पूरे पसमांदा समाज के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर था इसके लिए संगठन से जुड़े और हमारे सभी पसमांदा भाईयों और बहनों का आभार और ह्रदय से धन्यवाद, यह सब आपकी ही एक जीत है और हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हम पसमांदा समाज के सभी लोग इसी तरह इस आंदोलन को आगे बढ़ने में कामयाब होते रहेंगे। शुक्रिया
जय भारत !!!!!! जय पसमांदा !!!!!
Good job