पालीगंज ब्लॉक के बहादुरगंज गांव स्थित मदरसा इजहारुल उलूम में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मदरसा के सचिव और ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद शब्बीर आलम ने सुबह 10:20 बजे तिरंगा फहराया। इस विशेष अवसर पर सिंगोड़ी थाना के प्रभारी छोटा बाबू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “इस क्षेत्र में हर साल गणतंत्र दिवस मनाना गर्व की बात है। हम यहां आकर बच्चों की हौसला-अफजाई करते हैं और उन्हें प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान जनाब मोहम्मद शब्बीर आलम ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “आज के युग में शिक्षा के बिना कोई तरक्की संभव नहीं है। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि बच्चों की पढ़ाई और उनकी सुविधा में कोई कमी न हो। यह मेरा दायित्व है कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहूं।”
इस आयोजन में गांव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मदरसा कमिटी के सदस्य शमशा