एआइपीएमएम ने लखनऊ में मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिये गौरवशाली दिनः फैज मोहम्मद
लखनऊ। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश कार्यालय के निकट मोहल्ला कंधारी बाजार, लालबाग, लखनऊ में जिला अध्यक्ष फैज मोहम्मद ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहरण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अंसारी, प्रदेश प्रभारी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी ताहिर हुसैन, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी नेहाल अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष शाइस्ता सलमानी, मध्य उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अफजल अंसारी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मारूफ अली अंसारी, कोषाध्यक्ष जुनैद ने सहभागिता की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में हाजी ताहिर हुसैन द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर फैज मोहम्मद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए सबसे गौरवशाली दिन है। इस दिन हमारे देश के हजारों लोगों ने कुर्बानियां देकर देश को आजादी दिलाई जिसके लिए हम उन सभी महापुरूषों को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। कहा कि हमारा संगठन पसमांदा मुस्लिम के हितों व उनके सामाजिक स्तर को समाज के अन्य विकसित वर्गो के बराबर करने में निरन्तर प्रयासरत है और इसका परिणाम शीघ्र ही सामने आयेगा। प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अन्सारी द्वारा भी भारत की आजादी में हिस्सा लेने व कुर्बानियां देने वालो का याद करते हुए कहा प्रदेश में उनके संगठन की टीम पसमांदा समाज के हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम आयेगें। अफजाल अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक हो ताकि समाज में उसे अपनी बात कहने का बेहतर माध्यम मिल सके। अन्त में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी निहाल अन्सारी ने इस अवसर पर आये हुए सभी लोगों आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर फरीद हुसैन, याकूब भाई, रईस अहमद, आसिफ, हबी उर रहमान, अदल, सरफराज, मीनू, दिलशाद, असलम, अजीम, इमरान, आमिर, करीम, रईस, अफजल, हनीफ, हबीब, गुलशन, रूखसार, शाजमीन, नौशीन आदि सहित अन्य क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।