पटना। दिनांक 1 जुलाई, 2025 को पटना, बिहार में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शारिक़ अदीब अंसारी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में बिहार के राज्यपाल माननीय श्री आरिफ मोहम्मद ख़ान से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सभी सदस्यों का एक-एक कर परिचय कराया गया, जिसके पश्चात राज्यपाल महोदय ने सभी को अपने साथ नाश्ते पर आमंत्रित किया और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संवाद हुआ।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय को बिहार में पसमांदा समाज की शिक्षा में पिछड़ापन, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सरकारी योजनाओं में पसमांदा भागीदारी का अभाव, तथा राजनीतिक प्रतिनिधित्व की उपेक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया।
साथ ही पसमांदा आंदोलन की दिशा, उद्देश्य और देशभर में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी दी गई। पसमांदा समाज के हितों की रक्षा एवं उत्थान हेतु राज्य स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जाने की अपील करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
राज्यपाल महोदय ने ध्यानपूर्वक सभी बातें सुनीं और संबंधित मुद्दों पर संवेदनशीलता जताई। यह भेंट पसमांदा समाज की आवाज़ को राज्य स्तर पर पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी रही।